इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युद उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) द्वारा विभिन्न पदों पर सरकारी अधिसूचना निकाली गई थी। जिसके बाद इस भर्ती के लिए परीक्षा मई माह में चार चरणों में होने वाली थी लेकिन कोरोना के हालात देखते हुए यूपी सरकार ने इस परीक्षा को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया है।

यूपीआरवीयूएनएल की ओर से जारी एक नोटिस के अनुसार, सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) (ई एंड एम)-यांत्रिक पद कोड-1, पद कोड-2/इलेक्ट्रॉनिक्स एंस्ट्रूमेंटेशन (पद कोड-3), सहायक अभियंता प्रशिक्षु, सहायक समीक्षा अधिकारी, पद कोड-5, पद कोड-6, पद कोड-7, स्टाफ नर्स (पद कोड-8), एवं टेक्नीशियन श्रेणी-II, इलेक्ट्रीशियन आदि पदों पर होने वाली भर्ती के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) को स्थगित कर दिया है।

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 9 मई, 16 मई, 21 मई और 22 मई को होना था। परीक्षा की नई तिथियों के बारे में अभ्यर्थियों को यूपीआरवीयूएनएल की वेबसाइट https://uprvunl.org/ के जरिये जल्द सूचित किया जाएगा।