स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने आज रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बना लिया है। बाबर ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने का कारनाम कर दिखाया है। उन्होंने इस मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, आस्ट्रेलियाई आरोन फिंच जैसे बड़े बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम वर्तमान में वनडे क्रिकेट में विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। टी-20 में उनसे आगे सिर्फ डेविड मलान ही हैं।

Babar Azam becomes the fastest batsman to 2000 T20I runs ????

He has taken only 52 innings to achieve the feat!#ZIMvPAK pic.twitter.com/cJT2HkYScg

— ICC (@ICC) April 25, 2021

बाबर ने ये उपलब्धि टी-20 क्रिकेट की 52वीं पारी में पूरी की। विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 2,000 रन पूरे करने के लिए 56 इनिंग ली थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आरोन फिंच ने 62 पारियों में अपने 2 हजार रन पूरे किए थे।

बाबर ने कोहली और फिंच को पीछे छोड़ते हुए सिर्फ 52 पारियों में ही इस बड़े मुकाम को हासिल किया। बाबर आजम ने हाल ही विराट कोहली की वनडे क्रिकेट में बादशाहत को खत्म करते हुए नंबर एक का ताज हासिल किया था।


Twitter Mentions