इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में कोरोना वायरस से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है। वायरस बड़ी तेज गति से फैल रहा है। मौतों के आंकड़ों ने दिल्लीवासियों की नींदें उड़ा दी है वहीं लोगों का बुरा हाल है। दूसरी ओर कोरोना मरीजों के लिए जीवन रक्षक माने जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी लगातार हो रही है। दिल्ली में आज रविवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें इस इंजेक्शन की 40 हजार रुपये में कालाबाजारी करते तीन लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, आज रविवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में तीन लोगों को दिल्ली पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये लोग इंजेक्शन को 40,000 रुपये प्रति पीस में बेच रहे थे। तीनों के पास से 1,20,000 रुपये नकद और 3 इंजेक्शन जब्त किए गए हैं।

Delhi: Three people arrested for black marketing of Remdesivir. They were selling the injection at Rs 40,000 per piece. Rs 1,20,000 cash & 3 injections seized. 100 oxymeters and 48 small-sized Oxygen cylinders found in their vehicle. Case registered, further investigation is on. pic.twitter.com/43AfNGgy1B

— ANI (@ANI) April 25, 2021

साथ ही उनके वाहन से 100 ऑक्सीमीटर और 48 छोटे आकार के ऑक्सीजन सिलेंडर भी मिले। दिल्ली मामला ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Twitter Mentions