जयपुर। अशोक गहलोत सरकार की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदम अभी तक तो नाकाफी साबित हो रहे हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने के स्थान पर लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

रविवार को भी प्रदेश में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं। बीते दिन राजस्थान में रिकॉर्ड 15,809 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इससे संक्रमिम लोगों की संख्या 5,14,437 हो गई है। रविवार को प्रदेश में 74 मरीजों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई है। यह वायरस अभी तक प्रदेश में 3,601 लोगों की जान ले चुका है।

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को जयपुर में एक बार फिर से कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। यहां पर 3,145 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं जोधपुर से 1,411, उदयपुर से 1,103, अलवर से 1,324, अजमेर से 706, कोटा से 701, पाली से 667, सवाई माधोपुर से 609, सीकर से 595, भीलवाड़ा से 555, बीकानेर से 514, सीकर से 540 और हनुमानगढ़ में 517 नए कोरोना मरीज मिले हैं।