इंटरनेट डेस्क। केरलमें कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। केरल देश के उन तीन राज्यों में से एक है जहां डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं। 10 हजार केस अभी भी हर दिन मिल रहे हैं।बीते 24 घंटे में आज बुधवार को राज्य में कोरोना के 12,787नए केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरन करीब 150 लोगों की मौत भी हो गई है।

Kerala reports 12,787 new #COVID19 cases, 150 deaths and 13,683 recoveries.

Death toll stands at 12,445 while 27,29,967 patients have recovered so far. The positivity rate is 10.29%

— ANI (@ANI) June 23, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी महाराष्ट्रस्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक केरल में12,445 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं केरल में एक ही दिन में13,683 लोगों की रिकवरी हुई है।

राज्य में अब तक27,29,967 लोग अब तक इस वायरस से रिकवर हो चुके हैं। वहीं राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 10.29 प्रतिशत तक पहुंच गई है।



Twitter Mentions