इंटरनेट डेस्क।जेईई मेन परीक्षा की तैयारियों में लगे स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है।जॉइंट एंट्रेंस बोर्ड ने बुधवार को इस परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। बोर्ड के मुताबिक यह परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित कराई जाएगी। वहीं रिजल्ट 14 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा।पिछले दिनों ही इस परीक्षा को कोरोना महामारी के लिए स्थगित किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार आयोजि होने वाली एग्जाम में देशभर के174 केंद्रों पर92,695 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।तीन चरणों में कैंडिडेट्स की काउंसलिंग पूरी होगी।काउंसलिंग की प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी करने की योजना है। लंबे समय से छात्र इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे थे।

गौरतलब है किकोरोना की महामारी के कारण हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राज्यों के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। अब इंटरनल असानमेंट के आधार पर बोर्ड रिजल्ट तैयार कर रहा है।