स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के साउथम्पट्टन में खेले जा रहेआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत की दूसरी पारी आज बुधवार को महज 170 रनों पर सिमट गई है। न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया ने जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने 2 विकेट पर 89 रन बना लिये हैं। टीम को जीत के लिए 50 रन की जरूरत है जबकि अभी उसके पास 8 विकेट शेष हैं। कप्तान केन विलियमसनऔर रॉस टेलर क्रीज पर मौजूद हैं।

The equation:

require 65 runs for victory
need another 8 wickets
2⃣5⃣ overs left in the contest

Who are you backing?#WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/VKTnvnM9Y8 pic.twitter.com/T3LxpH4BNI

— ICC (@ICC) June 23, 2021

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में टॉम लाथम 9 रन और डेवोन कॉन्वे ने 19 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से दोनों विकेट आर. अश्विन ने झटके हैं। इससे पहले भारत की दूसरी पारी महज 170 रन पर ही आज सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथ ने 4, बोल्ट ने तीन और जेमिसन 2 और नील वेगनर ने एक विकेट लिया।

Final. 35.4: R Jadeja to K Williamson (26), 4 runs, 96/2 https://t.co/CmrtWsugSK #INDvNZ #WTC21

— BCCI (@BCCI) June 23, 2021

भारत की दूसरी पारी में सर्वाधिक रनों की पारी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खेली। पंत ने 41 रन बनाए। रोहित शर्मा 30, गिल 8, पुजारा 15, विराट कोहली 13 और उपक्तान रहाणे ने 15 रन बनाए। वहीं जडेजा ने 16, अश्विन ने 7, शमी ने 13 रन बनाए।


Twitter Mentions