स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के आज शनिवार को खेले गए दिन के पहले मैच में दिल्ली ने राजस्थान को 33 रनों से हरा दिया। राजस्थान की ओर से एकमात्र कप्तान संजू सैमसन ही संघर्ष करते रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें पूरा सहयोग नहीं मिला और वे अंत तक 71 रनों पर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। संजू सैमसन की पारी को 'गेंम चेंजर आफ द मैच' चुना गया है। सैमसन ने 53 गेंदों पर नाबाद 71 रन की पारी में 8 चौके और एक छ्क्का लगाया था।

Dream11 GameChanger of the Match between @DelhiCapitals and @rajasthanroyals is Sanju Samson.@Dream11 #TeamHaiTohMazaaHai #VIVOIPL pic.twitter.com/1Xy4Eghzsw

— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2021

आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अऩुसार,राजस्थान रॉयल्स 9 मैचों में पांचवीं हार के बाद 8 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। राजस्थान को यदि प्लेआफ की दौड़ में बने रहना है तो अब उसे सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। दिल्ली के 6 विकेट पर 154 रन के जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 121 रन ही बना पाई।

राजस्थान की ओर से संजू सैमसन की नाबाद 71 रनों की पारी बेकार चल गई। वे टीम को जीत नहीं दिला सके। संजू सैमसन को उनके दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल पाया। राजस्थान के एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और टीम को एक और हार का मुंह देखना पड़ा। राजस्थान के महिपाल लोमरोर ने 19 रन की पारी खेली। राजस्थान के टॉप आर्डर से लेकर मध्यक्रम और पारी के अंत तक पांच बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू पाए।


Twitter Mentions