इंटरनेट डेस्क।कर्नाटक में भी कोरोना संक्रमण में प्रतिदिन मिलने वाले मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कर्नाटक मेंआज शनिवार कोकोरोना वायरस के 787 नए मामले मिले हैं। वहीं इस अवधि में संक्रमण के कारण 11 लोगों की एक ही दिन में मौत हो गई है। सक्रिय मामले राज्य में 13हजार के पार हैं। बीते 24 घंटे में 775मरीजों को रिकवर किया गया है।

Karnataka reports 787 new #COVID19 cases, 775 recoveries, and 11 deaths in the last 24 hours.

Total cases 29,72,620
Total recoveries 29,21,567
Death toll 37,717

Active cases 13,307 pic.twitter.com/xCp6OAExvJ

— ANI (@ANI) September 25, 2021

एनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारीकर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक कर्नाटक में मरने वालों की संख्या 37,717हो गई है। कर्नाटक में अब तक 29,21,567लोगों को कोरोना वायरस से रिकवर किया गया है।

कर्नाटकमें कोरोना के एक्टिव केस की कुल संख्या13,307 है। वहीं राज्य में अब तक कोरोना वायरस से कुल29,72,620 लोग संक्रमित हो चुके हैं।



Twitter Mentions