इंटरनेट डेस्क।देशभर के कई राज्यों में अब कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। आंध्र प्रदेशमें बीते 24 घंटे में आज शनिवारकोरोना वायरस के1,167 नए मामले सामने आए हैं।सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी 13हजार के पार है। वहीं कोरोना संक्रमण से राज्य में 7 मरीजों की मौत हो चुकी है।

COVID19 | Andhra Pradesh reports 1,167 fresh infections, 7 deaths in the past 24 hours; Active cases 13,208 pic.twitter.com/sH3B23Qqje

— ANI (@ANI) September 25, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारीआंध्र प्रदेशस्वास्थ्यविभाग के आंकड़ों के अनुसार, आंध्र प्रदेशमें कोरोना वायरस से अब तक करीब 14,125लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक20,18,824मरीजों को रिकवर किया जा चुका है। आंध्र प्रदेश में कोरोना केसक्रिय मामलों की कुल संख्या13,208 है।

राज्य में कोरोना के सर्वाधिक मामले ईस्ट गोदावरी जिले में 224रोगी मिले हैं। चित्तूर जिले में 167रोगी मिले हैं। वहींनेल्लोर जिले में 141नए रोगी सामने आए हैं।



Twitter Mentions