खेल डेस्क। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने क्या इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव के स्थान पर शाहबाज नदीम को शामिल कर बड़ी गलती कर दी है।

इस मैच में अभी तक भारतीय गेंदबाज अपना प्रभाव छोडऩे में असफल रहे हैं। इसी का नतीजा है कि इंग्लैंड अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 454 रन बनाने में सफल हो गई है। शाहबाज नदीम 35 ओवरों में 140 रन देने के बाद केवल एक ही विकेट हासिल कर सके हैं।

विराट कोहली द्वारा पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप के स्थान पर शाहबाज नदीम को शामिल किए जाने के फैसले की कई दिग्गजों ने आलोचना की है। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि कुलदीप यादव को नहीं खिलाना दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम की रणनीति पर सवाल उठाए हैं।