स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे ट्वेंटी-20 मैच में इंगलैंड को आठ रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।होव के काउंटी ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी20 में भारतीय महिला टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने एक समय 13 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 100 से ज्यादा रन बना लिए थे, लेकिन अंत में जीत टीम इंडिया के खाते में आई। तीसरा ट्वेंटी-20 14 जुलाई को खेला जाएगा।

A fightback by @BCCIWomen in the field has levelled the T20I series in England ????https://t.co/i5jmI0fWGH

— ICC (@ICC) July 12, 2021

आईसीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, भारतीय टीम के लिए ओपनर शेफाली वर्मा ने 38 गेंदो में 48 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया।कप्तान हरमनप्रीत ने 31 और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली।दीप्ति शर्मा ने एक विकेट भी लिया। उनके आलराउंड प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

India win by 8 runs ????

The visitors mount a stunning comeback in the second T20I to level the series 1-1!
#ENGvIND | https://t.co/ekQqayb1a6 pic.twitter.com/uZ47QZNgti

— ICC (@ICC) July 11, 2021

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम मेंओपनर टैमी ब्यूमोंट ने 59 रनों की पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।भारत की तरफ से लेग स्पिनर पूनम यादव ने चार ओवर में 17 रन देकर दो और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 18 रन देकर एक विकेट लिया।


Twitter Mentions