इंटरनेट डेस्क। राजस्थान, उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई इलाकों में रविवार रात बिजली गिरने से 45 लोगों की मौत हो गई। इन इलाकों में रविवार रात को आसमान से बिजली के रूप में मौत बरसी और हर तरफ मातम छा गया। राजस्थान में 23और यूपी में 18 लोगों की मौत की खबर है। वहीं चार लोगों की मौत झारखंड में भी हुई है।

#Rajasthan | "With the help of locals, we rescued around 29 people from the Amer Fort area after lightning struck them. They were taken to the hospital. Of these, 16 people have died," Anand Srivastava, Police Commissioner, Jaipur said yesterday

Visuals from the spot. pic.twitter.com/4RJLOJ661E

— ANI (@ANI) July 11, 2021

राजस्थान में रविवार को राजस्थान में बिजली गिरने से बीस लोगों की मौत हो गई।राजधानी जयपुर के आमेर महल के वॉच टावर पर बिजली गिरने से ग्यारह लोगों की जान चली गई।जयपुर में बारह लोगों के अलावा कोटा में 4, धौलपुर में 3 बच्चों की मौत की खबर है। यूपी के प्रयागराज में 14 लोगों की मौत हुई है।

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot announced ex-gratia of Rs 5 lakh each to the kin of those who lost their lives due to lightning in the state. He has ordered compensation for the injured.

(File pic) pic.twitter.com/y7M1fBY7VF

— ANI (@ANI) July 11, 2021

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मरने वालों के परिवार के लिए आज सुबह सोमवार को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं मुख्यमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदन भी जताई है।



Twitter Mentions