स्पोर्ट्स डेस्क। फुटबॉल विश्वकप के बाद दूसरे बड़े टूर्नामेंट यूरो कप 2021 का विजेता इटली बन गया है। इटली ने रविवार रात खेले गए खिताबी मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड कोपेनल्टी शूट आउट में 3-2 से हरा दिया। फाइनल मुकाबला बेहत रोमांच रहा। दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी पर रही जिसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में जा पहुंचा।

#EURO2020: Italy beat England 3-2 on penalties to win Euro 2020 final pic.twitter.com/cavz6yZShE

— ANI (@ANI) July 11, 2021

यूरो कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार,इंग्लैंड लगातार 3 पेनल्टी पर स्कोर नहीं कर पाया जबकि इटली ने 2 पेनल्टी चूकी, लेकिन 3 में स्कोर किया। इसके साथ ही इटली 1968 के बाद फिर से यूरोपियन चैंपियन बन गया है।लंदन के एतिहासिक वेंबली स्टेडियम में यूरो कप 2021 के महामुकाबले में शुरुआत में ही ल्यूक शॉ ने शानदार गोल कर इंग्लैंड को बढ़त दिला थी।

Champions League winner ✅
EURO 2020 winner ✅

???????? Jorginho this year = _______#EURO2020 | #ITA pic.twitter.com/AZ4kGlq4yw

— UEFA EURO 2020 (@EURO2020) July 12, 2021

पहले हाफ की समाप्ति तक इंग्लैंड ने इटली पर अपनी 1-0 की बढ़त बनाए रखी।हालांकि, दूसरे हाफ की शुरुआत में इटली के लियोनार्डो बोनुची ने मैच के 67वें मिनट में गोल दागकर मुकाबले को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इस तरह 120 मिनट तक चला यह रोमांचक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा। इंग्लैंड की टीम 55 साल बाद फुटबॉल के किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताब से एक बार फिर दूर रह गई।


Twitter Mentions