इंटरनेट डेस्क।पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण कम होता दिखाई दिया है। बीते 24 घंटों में आज सोमवार को देशभर में कोरोना के कुल 37,154 नए मामले सामने आए हैं। पिछले तीन से चार दिनों में कोरोना के मामलों की संख्या कम चालीस हजार से कम हुई है। देशभर में अभी भी सक्रिय मरीजों की संख्या साढ़े चार लाख से अधिक है।

India reports 37,154 new cases in last 24 hours; active caseload at 4,50,899. Recovery rate increases to 97.22% pic.twitter.com/m4uTvMGjQC

— ANI (@ANI) July 12, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर देशभर में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या कुल4,50,899 तक पहुंच गई।

देशभर में अब कोरोना रिकवरी रेट में भी इजाफा हो रहा है। कोरोना रिकवरी रेट अब बढ़कर 97.22 तक पहुंच गई है।37करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन किया जा चुका है।



Twitter Mentions