इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में हो रही भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। राज्य के कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ जिलों में पिछले एक सप्ताह से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। बाढ़ का खतरा देखते हुए इन जिलों में सीएम अशोक गहलोत ने सेना की मदद मांगी थी जिसके बाद शुक्रवार रात को भारतीय सेना ने इन जिलों में बाढ़ में फंसे लोगों के बीच राहत और रेस्क्यू आपरेशन चलाया।

Rajasthan | Heavy rainfall creates a flood-like situation in the Baran as several parts of the district are waterlogged. (06.08) pic.twitter.com/GmarOx3IOO

— ANI (@ANI) August 7, 2021

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाड़ौती क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सेना ने यहां डोडिया इलाके में फंसे करीब 20 लोगों को रेस्क्यू आपरेशन चलाकर सकुशल रूप से बचा लिया गया।

गौरतलब है कि राजस्थान के कोटा, बूंदी, झालाबाड़, बारां, सवाई-माधोपुर, करौली, दौसा सहित कई जिलों में भारी बारिश जारी है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भारी बारिश के कारण फंस गए हैं।


Twitter Mentions