इंटरनेट डेस्क। इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार शाम हुए बम विस्फोट की विस्तृत जांच के लिए आज शनिवार सुबह क्राइम इन्वेस्टिगेशन की एक टीम ने घटनास्थल वाली जगह का दौरा कर वहां से विस्फोट के सैंपल लिये हैं। बम धमाके की जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, इजरायल दूतावास के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में एक कैब ने दो व्यक्तियों को दूतावास के पास छोड़ा था।

Delhi: A low-intensity explosion occurred near Israel Embassy yesterday. Samples collected from the spot by a crime investigation team this morning. Investigation is underway.

(Pics source: Delhi Police) pic.twitter.com/qKHMrPRtKG

— ANI (@ANI) January 30, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसा, इन व्यक्तियों की विस्फोट में कोई भूमिका है या नहीं, इसका पता नहीं चला है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने संबंधित कैब ड्राइवर से संपर्क किया और दोनों व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की। विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था। सूत्रों ने यह भी कहा है कि यह विस्फोट कुछ बड़ी साजिश का एक ट्रायल हो सकता है। विस्फोट वाली जगह छोटा सा गड्ढा बन गया था। सीसीटीवी फुटेज में एक आधा जला गुलाबी दुपट्टा और विस्फोट स्थल से इजरायल के राजदूत को संबोधित एक लिफाफा भी बरामद किया है।

विस्फोट स्थल से पेड़ के पीछे एक कैमरा भी छिपा हुआ मिला। फुटेज में टाइमस्टैम्प वर्ष 1970 का था, लेकिन फुटेज स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस इसकी जांच में जुटी है। घटनास्थल से जो लिफाफा मिला था वह विस्फोट स्थल से लगभग 12 गज की दूरी पर पाया गया था। पुलिस सूत्रों ने कहा है कि इस पत्र के जरिये इजरायल के राजदूत को संबोधित किया गया था।


Twitter Mentions