इंटरनेट डेस्क। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सरकार से आश्वासन मिलने के बाद कृषि कानूनों के खिलाफ अनशन नहीं करेंगे। अन्ना हजारे ने खुद ही इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में दी है।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सरकार ने किसानों के लिए एमएसपी बढ़ाने का निर्णय लिया है, मुझे जानकारी मिली है। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि उनकी किसानों को लेकर जो मांगें थी उन पर सरकार ने काम करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने 15 बिंदुओं पर काम करने का आश्वासन दिया है। इसी कारण मैंने अनशन रद्द कर दिया है।

इसी महीने अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा था कि वे महीने के अन्त में अपने जीवन का अंतिम अनशन प्रारम्भ करेंगे। गौरतलब है कि अन्ना हजारे पिछले तीन सालों से किसानों का मुद्दा उठाते रहे हैं।