इंटरनेट डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम अब भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच पांच फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा। इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प ने विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को दबाव में रखने के लिए अपने गेंदबाजों को लगातार अच्छी गेंदबाजी करने की सलाह दी।

ग्राहम थोर्प से पूछा गया कि क्या इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण ने विराट कोहली के लिए कोई खास रणनीति बनाई है, तो उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि वह बेहतरीन खिलाड़ी है और पिछले कई सालों से उसने यह दिखाया है।

हमारे गेंदबाजी आक्रमण के लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि वे जितना संभव हो उतनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें करें। इंग्लैंड में 2014 में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान कोहली ने 2016 में घरेलू शृंखला और 2018 में इंग्लैंड में खेली गई शृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था।