MBBS, MS ऑपथैल्मोलॉजी (नेत्र विशेषज्ञ) डॉक्टर चंद्रेश बैद अपने काम को सिर्फ एक काम नहीं बल्कि कर्तव्य समझते हैं। आज तक उन्होंने हजारों मरीजों का इलाज 100 प्रतिशत रिजल्ट के साथ किया है! LASIC & रेफ्रेक्टिव और मेडिकल रेटिना सर्जरी में उन्हें महारत हासिल है।

उन्होंने सरदार पटेल, मेडिकल कॉलेज से बेचलर और मेडिसिन, बेचलर और सर्जरी, MBBS हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन/मैनेजमेंट की डिग्री ली है। इसके बाद उन्होंने वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी से ऑपथैल्मोलॉजी की पढाई की।

डॉ चंद्रेश बैद 15 से अधिक वर्षों से नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में हैं। उन्होंने मॉरीशस, यूएई, अफ्रीका, चेन्नई, हैदराबाद और जयपुर सहित दुनिया भर के विभिन्न प्रतिष्ठित संगठनों के साथ काम किया है।

वर्तमान में वे Dr. अग्रवाल आई हॉस्पिटल, जयपुर (Dr Agarwal's eye hospital, jaipur) में मेडिकल डायरेक्टर और चीफ सर्जन है। उन्होंने फेको सर्जरी से लेकर, मोतियाबिंद तक कई सफल सर्जरी की है।

डॉ चंद्रेश बैद की विशेषता: फेको सर्जन, मेडिकल रेटिना, सलाहकार नेत्र रोग विशेषज्ञ, लेजर सुधार / लेसिक, मोतियाबिंद

उनके द्वारा इलाज किए गए मरीजों का उन्हें लेकर फीडबैक बेहद सकारात्मक रहा है। उन्ही के कारण बहुत से लोग आज अपने नेत्र संबंधी रोगों से पूरी तरह निजात पा चुके हैं और कई सफल सर्जरी कर उन्होंने कई लोगों की आँखों की रौशनी को बढ़ाया है। मरीजों के रोग के आधार पर 100 प्रतिशत रिजल्ट के साथ उनका इलाज करना ही डॉ चंद्रेश बैद का लक्ष्य और उद्देश्य है।