खेल डेस्क। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (पांच विकेट) और पैट कमिंस (चार विकेट) की कालिलाना गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन भारत को आठ विकेट से शिकस्त दी।

इसके साथ ही मेजबान टीम ने चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम के दूसरी पारी में केवल 36 रन पर आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रन का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाकर पहले टेस्ट में आसान जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज जो बन्र्स ने दूसरी पारी में 51 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं मैथ्यू वेड ने 33 रन का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारत की ओर से अश्विन ने एक विकेट लिया।

दूसरी पारी में भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के अपने न्यूनतम स्कोर पर आउट हुई। इससे पहले भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर 42 रन था। जो उसने 1974 में लॉड्र्स में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।