खेल डेस्क। भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2020 ज्यादा अच्छा नहीं रहा। साल के जाते-जाते तो उनकी कप्तानी में भारतीय टीम के नाम टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।

आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम दूसरी पारी में केवल 36 रन पर ढेर हो गई। यह भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 70 शतक लगा चुके विराट कोहली के बल्ले से इस साल एक भी शतक नहीं निकल सका है।विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 74 और दूसरी पारी में केवल चार रन ही बना पाए।

साल 2008 के बाद यह पहला अवसर है जब किसी कैलेंडर वर्ष में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एक भी शतक नहीं लगा पाए हो।विराट कोहली का एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया टेस्ट मैच इस साल का अन्तिम मैच था। अब कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौटेंगे।