इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस का खतरा देश में ज्यादा बढ़ गया है। वायरस के इस वेरिएंट को ज्यादा घातक माना जा रहा है।देश में ;डेल्टा प्लस वेरिएंट के अब तक 40 मामले मिले। ये केस महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु से सामने आए हैं। इन्हीं राज्यों में इस समय कोरोना के सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं। तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल में एक लाख से अधिक एक्टिव केस अभी मौजूद हैं। तीन राज्यों मेंकोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामलों ने राज्य सरकारों को चिंता में डाल दिया है।इस वेरिएंट के केस एमपी में भी पाए गए हैं।

India reports 40 cases of Delta Plus variant of the novel coronavirus, most of the cases are from Maharashtra, Madhya Pradesh, Kerala and Tamil Nadu. It is still a variant of interest: Government sources

— ANI (@ANI) June 23, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, ;डेल्टा प्लस वेरिएंट अब तक दुनिया के दस देशों में मिला है। वहीं80 देशों में ;डेल्टा वेरिएंट का पता चला चुका है। डेल्टा प्लस वेरिएंट वर्तमान में चिंताजनक वेरिएंट है, जिसमें तेजी से प्रसार, फेफड़े की कोशिकाओं के रिसेप्टर से मजबूती से चिपकने और ;मोनोक्लोनल एंटीबॉडी प्रतिक्रिया में संभावित कमी जैसी विशेषताएं हैं।

गौरतलब है कि कोरोना का नए रूप ;डेल्टा प्लस वेरिएंट भारत के अलावा, अमरीका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, जापान, पोलैंड, नेपाल, चीन और रूस में मिला है। देश में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में ज्यादा खतरा है।



Twitter Mentions