इंटरनेट डेस्क।देशभर में बीते 24 घंटों में आज बुधवार को कोरोना के कुल 50,848 नए मामले सामने आए हैं। प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है।लगभग 82 दिनों के बाद देशभर में सबसे कम एक्टिव केस रह गए हैं। देशभर में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या6,43,194 रह गई है।68,817 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं1,358 लोगों की मौत हुई है।

India reports 50,848 new #COVID19 cases, 68,817 discharges & 1,358 deaths in last 24 hours as per Union Health Ministry

Total cases: 3,00,28,709
Total discharges: 2,89,94,855
Death toll: 3,90,660
Active cases: 6,43,194 pic.twitter.com/DAkwqQXREF

— ANI (@ANI) June 23, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर देशभर में अभी भी 6 लाख से ज्यादा सक्रिय केस हैं वहीं अब देशभर में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर96.56% तक पहुंच गई है। देशभर में अब तक कुल मरने वालों का आंकड़ा3,90,660 तक पहुंच गया है।

COVID19 | India reports 50,848 new cases in last 24 hrs; active caseload down to 6,43,194; lowest in 82 days. The recovery rate rises to 96.56%. The daily positivity rate is at 2.67%: Health Ministry pic.twitter.com/ZOX4qeE7yV

— ANI (@ANI) June 23, 2021

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.67 प्रतिशत तक पहुंच गई है। अब तक देशभर में कोरोना से2,89,94,855 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।



Twitter Mentions