इंटरनेट डेस्क। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसैल के बाद अब दुनिया के सबसे तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी भारत के प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है।

क्रिकेट में यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने भारत द्वारा उनके देश जमैका को कोरोन वैक्सीन गिफ्ट में देने के कारण पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है।क्रिस गेल ने पीएम मोदी को भेजे अपने बधाई संदेश में भारत का शुक्रिया अदा किया है।

दुनिया के सबसे तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी, भारत सरकार और वहां के लोगों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने जमैका को कोरोन वैक्सीन गिफ्ट की है और इस महामारी से बचने में हमारी सहायता की है।

इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कदम की आंद्रे रसैल ने भी प्रशंसा की थी। जमैकन क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने इस बात के लिए नरेंद्र मोदी और भारतीय हाई कमीशन की प्रशंसा करते हुए वैक्सीन के लिए उनका शुक्रिया अदा किया था। क्रिस गेल और आंद्रे रसैल की बल्लेबाजी का आईपीएल में जलवा देखने को मिल चुका है।