इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां बर्फबारी के बाद अलग-अलग जगहों पर ट्रेकिंग पर निकले करीबन 13 ट्रेकर्स की मौत हो गई है। बताया जाता है कि मरने वाले ट्रेकर्स में से उत्तरकाशी जिले में भारत-चीन सीमा पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के लिए काम करने वाले तीन कुली भी शामिल हैं। हादसे में करीबन 5 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 6 अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,14 अक्टूबर को देहरादून से ट्रकर्स का एक समूह230 किलोमीटर दूर उत्तरकाशी जिले के हरसिल के पास लमखागा दर्रे के रास्ते में लापता हो गया था। इस दौराननौ कुलियों में से छह सुरक्षित लौट चुके थे।

उत्तराखंड के उत्तरकाशीजिला आपदा प्रबंधन अधिकारी (उत्तरकाशी) देवेंद्र पटवाल ने कहा कि बचाव दल ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और वायु सेना के जवानों से समझौता किया और गुरुवार सुबह लमखागा दर्रे के पास पांच शव और बरामद हुए।