स्पोर्ट्स डेस्क।आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के सुपर-12 के क्वालीफाइंग राउंड में आज गुरुवार को बांग्लादेश और पापुआ न्यु गिनी के बीच मैच खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट पर 181 रन बनाए हैं।जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए खबर लिखे जाने तक पीएनजी ने 15 ओवरों में 58 रन पर 8 विकेट गंवा दिये हैं। बांग्लादेश की ओर से कप्तान मेहमुदुल्लाह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं आलराउंडर शाकिब अल हसन ने 46 रनों का योगदान दिया।

Some hefty blows at the end help Bangladesh to a score of 181/7 ????

Will their bowlers defend this one? #T20WorldCup | #BANvPNG | https://t.co/SPogxPtkNE pic.twitter.com/kPzcufNUVQ

— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 21, 2021

बांग्लादेश की ओर से ओपनर लिटन दास ने 29 रनों की पारी खेली। हालांकि पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले मोहम्मद नईम शून्य पर आउट हो गए। मुशफिकुर रहीम ने 5 रन, आफिफ हुसैन ने 21 रन, नुुरुल हुसैन ने शून्य रनों का योगदान दिया। पीएनजी की ओर से मोरिया, राबु और वाला ने 2-2 विकेट लिये।

सुपर-12 में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश को ये मैच जीतना जरूरी है। वहीं स्कॉटलैंड और श्रीलंका पहले ही सुपर-12 में जगह बना चुके हैं।


Twitter Mentions