स्पोर्ट्स डेस्क।आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के सुपर-12 के क्वालीफाइंग राउंड में आज गुरुवार को बांग्लादेश नेपापुआ न्यु गिनी को 84 रनों से हराकर सुपर-12 में प्रवेश कर लिया है। वहीं पापुआ न्यु गिनी को लगातार तीसरे मैच में हार मिली। पीएनजी ने तीन मैच खेले हैं और उसे तीनों में ही हार मिली है। पीएनजी सुपर-12 की दौड़ से बाहर हो गई है। वहीं बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और श्रीलंका के बाद सुपर-12 में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है।

A stellar showing from Bangladesh ????#T20WorldCup | #BANvPNG | https://t.co/SPogxPtkNE pic.twitter.com/WgJgtIqNtq

— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 21, 2021

बांग्लादेश द्वारा रखे गए 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पीएनजी की टीम 19.3 ओवरों में 97 रनों पर ही आलआउट हो गई। शाकिब अल हसन को उनके आलराउंड प्रदर्शन 42 रन और 9 रन देकर चार विकेट हासिल करने पर मैन आफ द मैच चुना गया। पीएनजी की ओर से किपलिन दोरिगा 46 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। पीएनजी के 9 खिलाड़ी दहाई की संख्या भी नहीं छू पाए।

Bangladesh are on fire with the ball ????

Papua New Guinea are six down with the score at 24.#T20WorldCup | #BANvPNG | https://t.co/SPogxPtkNE pic.twitter.com/zoOr4TGxPY

— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 21, 2021

इससे पहले, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट पर 181 रन बनाए हैं। बांग्लादेश की ओर से कप्तान मेहमुदुल्लाह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं आलराउंडर शाकिब अल हसन ने 46 रनों का योगदान दिया।

बांग्लादेश की ओर से ओपनर लिटन दास ने 29 रनों की पारी खेली। हालांकि पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले मोहम्मद नईम शून्य पर आउट हो गए। मुशफिकुर रहीम ने 5 रन, आफिफ हुसैन ने 21 रन, नुुरुल हुसैन ने शून्य रनों का योगदान दिया। पीएनजी की ओर से मोरिया, राबु और वाला ने 2-2 विकेट लिये।


Twitter Mentions