इंटरनेट डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में आज बुधवार को राज्य की राजनीति के दो बड़े राजकुमारों के बीच लंबे समय बाद मुलाकात हुई है। लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान आज पटना मेंबिहार में विपक्ष के रूप में मौजूद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव से मिलने उनके घर पहुंचे। इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया में बड़ी चर्चा हो रही है।

Bihar: LJP leader Chirag Paswan meets RJD leader Tejashwi Yadav in Patna pic.twitter.com/veGQF9iUsV

— ANI (@ANI) September 8, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, एलजेपी नेता चिराग पासवान ने मुलाकात के बाद मीडिया से हुई बातचीत में कहा किमेरे पिताजी के स्वर्गवास को करीब 1 साल होने वाला है इसलिए हमारे यहां 12 तारीख़ को बरखी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हमारा तेजस्वी भाई के परिवार से एक लंबा रिश्ता रहा है, लालू जी से मेरे पिता और मेरा अच्छा संबंध रहा है इसलिए मैं इन्हें आमंत्रित करने आया हूं।

वहींजब तेजस्वी यादव से ये पूछा गया कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की इच्छा है कि चिराग पासवान और तेस्जवी यादव साथ आएं के सवाल पर उन्होंने कहा किलालू जी ने जो बात कह दी उसके बाद हम लोग तो कुछ कह ही नहीं सकते।



Twitter Mentions