हैलो दोस्तों, GreyMatters पॉडकास्ट में आपका स्वागत है।




आज के इस पॉडकास्ट में हम आपसे बात करेंगे एक ऐसे adventure center के बारे में जिसके अंदर जटायु की लगभग 200 फीट लंबी, 150 फीट चौड़ी और 70 फीट ऊंची मूर्ति है, जो कि भारत की सबसे बड़ी मूर्तियों में से एक है। 


जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे हैं केरल के कोवल्लम में स्थित चटयमंगलम जटायु एडवेंचर सेंटर के बारे में। 


अगर आप प्रकृति और एडवेंचर प्रेमी है तो आपको यह adventure center जरूर अपनी ओर आकर्षित करेगा। इस सेंटर में बनी जटायु यानि गरुड़ की विशाल मूर्ति और रॉक थीम एडवेंचर प्रेमियों को अपनी तरफ खींचता है। लगभग 65 एकड़ में फैले इस सेंटर से आप पहाड़ों का मनोरम दृश्य भी देख सकते हैं। यहाँ paintball, valley crossing, bouldering, zip line , trekking , archery, rappelling, wall climbing , आदि जैसी अनेक गतिविधियां हैं।


इस एडवेंचर सेंटर के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि पौराणिक कथाओं में पक्षीराज जटायु लंकापति रावण द्वारा मारे जाने के बाद चटयमंगलम की ही एक पर्वत चोटी पर गिरे थे। जनकनंदनी माता सीता को बचाने के लिए पक्षीराज जटायु ने लंकापति रावण से वीरता पूर्वक युद्ध किया था लेकिन वृद्ध होने के कारण लंकापति रावण से परास्त हो गए। शायद आप सभी यह जानते होंगे कि परास्त होने के बावजूद भी पक्षीराज जटायु ने भगवान श्री राम को रावण द्वारा सीता का अपहरण किए जाने की सूचना दी और फिर उनकी गोद में चटयमंगलम पर्वत पर अपने प्राण त्याग दिए। 


गोस्वामी तुलसी दास ने भी इसका जिक्र राम चरितमानस में किया है।


कर सरोज सिर परसेउ कृपासिंधु रघुबीरा।


निरखि राम छवि धाम बिगत भई सब पीरा।।


तब कह गीध बचन धरि धीरा।


सुनहु राम भँजन भव भीरा।।


नाथ दसानन यह गति कीन्ही।


तेहि खल जनकसुता हर लीन्ही।।




चटयमंगलम जटायु एडवेंचर सेंटर, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं मूर्तिकार श्री राजीव आंचल जी का सपना था। इस adventure center को बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि निर्माण से जुड़ी सभी समाग्रीयों को शीर्ष पर ले जाना बेहद मुश्किल काम था। परंतु तमाम मुश्किलों के बाद भी इस सेंटर के निर्माण को पूरा किया गया। जटायु की विशालकाय मूर्ति के निर्माण में लगभग सात साल लगे। इस मुर्ति के अंदर ऑडियो एवं विडियो based डिजिटल म्यूजियम स्थापित किया गया है जहां रामायण के बारे में बताया जाता है। इतना ही नहीं, पर्यटक मूर्ति के अंदर से समुद्र तल से लगभग 1000 फीट उपर के खूबसूरत नजारों का आनंद भी ले सकते हैं। पार्क में आर्युवेदिक गुफा रिसॉट भी है जहां entertainment से लेकर thrill और आराम, ये सब कर सकते हैं।


तो दोस्तों ये थी कोवल्लम स्थित चटयमंगलम जटायु एडवेंचर सेंटर से जुड़ी कुछ जानकारियाँ। हमें पूरी उम्मीद है कि यहाँ जाकर आप निराश नहीं होंगे।


आज के इस पॉडकास्ट में GreyMatters Communications की तरफ बस इतना ही। अगले पॉडकास्ट में हम फिर मिलेंगे कुछ ऐसी रोचक जानकारी के साथ।  


तब तक के लिए सलाम- नमस्ते।