क्या आपके जीवन में भी समस्याएं है?

आवश्य ही होंगी, हर किसी के जीवन में समस्याएं होती है।
हर एक व्यक्ति के मन में यह प्रशन जरूर उठता होगा की आखिर यह समस्याएं आती क्यों है जीवन में?
यह समस्याएं हमारे रास्ते की बाधा प्रतीत होती है।
आपको एक बात बताती हूं –
थोड़ी गहरी है, समझने का प्रयास कीजिएगा।
समस्याएं वो नही जो हमारे मार्ग को रोकती है।
बल्कि समस्याएं तो वो है जो आपको तब दिखने लगती है जब आपका ध्यान आपके मार्ग से, आपके लक्ष्य से हटने लगता है
और इन समस्याओं को दूर करने का, इन्हे सुलझाने का एक ही मार्ग शेष है,
अपना सारा ध्यान पुनः एकागृत कीजिए अपने मार्ग पर , अपने लक्ष पर
आपका सारा ध्यान यदि केंद्रित होगा आपके लक्ष्य पर
तो यह समस्याएं दूर रहेंगे
यदि ऐसा नहीं हुआ, यदि आपका ध्यान थोड़ा भी भटक गया तो यह सारी समस्याएं दिखने लगती है
और बढ़ने भी लगती है।
देखिए जहा आपका निशाना है, तो बाण तो वही चलाना है, तो दृष्टि भी तो वही होनी चाहिए न
तभी तो आप उस लक्ष्य को भेद पाओगे। इसलिए समरण रखिएगा–
सदेव ध्यान रखिए अपने मार्ग पर,
उसी पर आगे बढ़ते जाइए अपने लक्ष की ओर, जैसे जैसे आगे बढ़ते जाओगे यह समस्या स्वयं पीछे छूट जायेंगे। (Thanks to lessons from राधाकृष्ण)