इंटरनेट डेस्क। आज रविवार को पूरी दुनिया में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर आज यूपी के सीएमयोगी आदित्यनाथ जनसंख्या नीति 2021-30 जारी करेंगे।सीएम योगी आज 11.30 बजे लखनऊ में सीएम आवास पर उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030 पेश करेंगे।इसके साथ ही जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का उद्घाटन भी किया जाएगा।

बढ़ती हुई जनसंख्या समाज में व्याप्त असमानता समेत प्रमुख समस्याओं का मूल है। समुन्नत समाज की स्थापना के लिए जनसंख्या नियंत्रण प्राथमिक शर्त है।

आइये, इस 'विश्व जनसंख्या दिवस' पर बढ़ती जनसंख्या से बढ़ती समस्याओं के प्रति स्वयं व समाज को जागरूक करने का प्रण लें।

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 11, 2021

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा किबढ़ती हुई जनसंख्या समाज में व्याप्त असमानता समेत प्रमुख समस्याओं का मूल है। समुन्नत समाज की स्थापना के लिए जनसंख्या नियंत्रण प्राथमिक शर्त है। आइये, इस 'विश्व जनसंख्या दिवस' पर बढ़ती जनसंख्या से बढ़ती समस्याओं के प्रति स्वयं व समाज को जागरूक करने का प्रण लें।

जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता से लेकर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने और हेल्थ क्लब बनाने पर ज़ोर दिया जाएगा। अगले सा उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में जनसंख्या नीति को लेकर राज्य मेंफिर हिंदू-मुस्लिम बवाल होना तय है।



Twitter Mentions