स्पोर्ट्स डेस्क। फुटबॉल विश्वकप के बाद दूसरे बड़े टूर्नामेंट कोपा अमरीका कप के फाइनल मुकाबले मेंअर्जेंटीना ने ब्राजील को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। शनिवार देर रात खेला गयाखिताबी मुकाबलाअर्जेंटीना ने 1-0 से अपने नाम किया। टीम की तरफ से एकमात्र गोल एंजेल डि मारिया ने खेल के पहले हाफ में किया। अर्जेंटीना की टीम पूरी मैच में ब्राजील पर हावी नजर आई।मेसी का अर्जेंटीना को इंटरनेशनल टूर्नामेंट में चैंपियन बनाने का सपना भी साकार हो गया है। मेसी के फुटबॉल जीवन का ये एकमात्र बड़ा इंटरनेशनल खिताब है।

???? ???? #VibraElContinente #CopaAmérica pic.twitter.com/8hnulgDfwo

— Copa América (@CopaAmerica) July 11, 2021

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ल्ड फुटबॉल स्टारनेमार की टीम गोल करने के हाथ आए कई मौकों को भुनाने में नाकाम रही। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना ने 2019 कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया है। डि मारियो ने फाइनल मैच के 22वें मिनट में ब्राजील के डिफेंस में सेंध लगाकर मिडफील्डर से मिले पास को गोल को तब्दील कर दिया। लेकिन इसके बाद मैच में कोई गोल देखने को नहीं मिला। मारियो का ये गोल ही निर्णायक गोल रहा।

#CopaAmérica ????

Campeón ✅
Goleador ✅
Figura ✅

¡Estos son los goles de Lionel Messi ???????????? en esta CONMEBOL #CopaAmérica!

???????? Argentina ???? Brasil ????????#VibraElContinente #VibraOContinente pic.twitter.com/bg7A6sbxUe

— Copa América (@CopaAmerica) July 11, 2021

अर्जेंटीना की टीम ने 1993 में किसी बड़े खिताब पर कब्जा जमाया था। कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में अर्जेंटीना को मिली साल 2007, 2015 और 2016 में हार में मेसी टीम का हिस्सा रहे थे। विश्व कप 2014 में जर्मनी के हाथों मिली हार भी मेसी के जीवन की सबसे बड़ी हार में से एक थी।


Twitter Mentions