स्पोर्ट्स डेस्क। जापान में कोरोना माहमारी के कारण पिछले साल स्थगित किए गए टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल किया जा रहा है। 23 जुलाई से शुरू होने जा रहे ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए पहली टीम मंगलवार को पहुंची है। आस्ट्रेलिया की सॉफ्टबॉल टीम यहां आ चुकी है। वहीं एक बड़ी खबर ये है कि जापान ओलंपिक समिति में शामिल कई लोगों को अभी भी इन खेलों के आयोजन पर संदेह नजर आ रहा है। इसका बड़ा कारण कोरोना वायरस माना जा रहा है। हजारों की संख्या में वॉलंटियर्स ने इस्तीफा दे दिया है।

#Japan | 10,000 of 80,000 volunteers scheduled to help at Tokyo Olympics & Paralympics have quit. "I think there's no doubt that one of reasons is concern over coronavirus infections," say local media reports quoting Toshiro Muto, CEO of organizing committee (Pic source: Reuters) pic.twitter.com/yKKkVmcF6r

— ANI (@ANI) June 3, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार,टोक्यो ओलंपिक और पैरालिंपिक में मदद करने वाले 80,000 स्वयंसेवकों में से 10,000 ने इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध में ज्यादातर का कहना है किकोरोना वायरस संक्रमण के कारण लोग चिंतित हैं। ऐसे में खेलों में मदद करने वाले इन वॉलंटीयर्स को भी डर सता रहा है।

गौरतलब है कि जापान ओलंपिक खेलों का आयोजन पिछले साल 2020 में होना था। लेकिन दुनियाभर में फैली कोरोना माहमारी के कारण ओलंपिक सहित कई बड़े खेल आयोजन को रद्द कर दिया गया था।


Twitter Mentions