इंटरनेट डेस्क। कोरोना काल में जम्मू-कश्मीर में नशे की तस्करी लगातार बढ़ रही है। पाकिस्तानी इलाकों से बड़े पैमाने में कोकीन, हेरोइन व अन्य नशीली वस्तुएं भारत भेजी जा रही हैं। ताजा मामले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) राजस्थान ने 2 व 3 जून की रात को पाकिस्तान से राजस्थान के रास्ते देश में भेजी जा रही 56 किलो हेरोइन बॉर्डर पर जब्त की है। बीएसएफ द्वारा की गई फायरिंग में पाकिस्तानी तस्कर मौके से फरार हो गए। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त हेरोइन की कीमत करीब 275 करोड़ आंकी गई है।

BSF foiled attempt of Pak smugglers to push contraband into India. On the intervening night of 2/3 June, sensing suspicious movement on border, BSF sentry opened fire forcing smugglers to run. During the search, 54 pkts of Heroin weighing approx 56 kg recovered: BSF Rajasthan pic.twitter.com/e6vBCCN5ow

— ANI (@ANI) June 3, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अऩुसार,बीएसएफ राजस्थान नेने पाक तस्करों की भारत में प्रतिबंधित सामग्री भेजने की कोशिश को एक बार फिर सेनाकाम कर दिया। कल रात सीमा पर संदिग्ध हरकत के बाद बीएसएफ के जवानोंने फायरिंग कर तस्करों को भागने पर मजबूर कर दिया।

इस दौरान बीएसएफ ने बॉर्डर एरिया की तलाशी ली तोकरीब 56 किलो वजनी हेरोइन के 54 पैकेट बॉर्डर पर जब्त किए। होरोइन के पैकेट रेगिस्तान में कतार से लगे हुए थे।


Twitter Mentions