स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के 51वें मैच में आज मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स की टीम मुंबई इंडियंस के सामने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 90 रन ही बना पाई। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को 100 रन भी नहीं बनाने दिये। मुंबई इंडियंस की ओर से नाथन कुल्टर नाइल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट झटके। प्लेआफ में जगह बनाने की ये अहम जंग है जिसमें राजस्थान का यूं कम स्कोर पर आउट हो जाना मैच को मुंबई के पक्ष में ले जा रहा है। मुंबई इंडियंस आज जीतते ही केकेआर के बाद पांचवे नंबर पर पहुंच जाएगी। केकेआर की नेट रनरेट बेहतर है इसलिये। उसके बाद अंतिम मुकाबया यानी 14वां मुकाबला बचेगा जिसमें कई टीमों का फैसला होना है। खबर लिखे जाने तक मुंबई ने 6 ओवर में 56 रन पर 2 विकेट गंवा दिये हैं।

INNINGS BREAK!

Brilliant bowling display from @mipaltan as they limit #RR to 90/9.

4⃣ wickets for Nathan Coulter-Nile
3⃣ wickets for @JimmyNeesh
2⃣ wickets for @Jaspritbumrah93

The #MumbaiIndians chase to begin soon. #VIVOIPL #RRvMI

Scorecard ???? https://t.co/0oo7ML9bp2 pic.twitter.com/43QY4JbivJ

— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021

जेम्स नीषाम ने तीन विकेट और बुमराह ने दो विकेट लिये। राजस्थान रॉयल्स की ओर से सर्वाधिक 24 रनों की पारी ओपनर बल्लेबाज इविन लेविस ने खेली। कप्तान संजू सैमसन मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ये अहम मैच था जिसमें कप्तान संजू सैमसन अपना योगदान नहीं दे पाए। यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर आउट हुए। पिछले मैच में 21 गेंदों पर यशस्वी ने अर्धशतक लगाकर टीम को जिताया था।

पिछले मैच में मैन आफ द मैच शिवम दुबे भी आज जल्दी ही टीम को मझदार में छोड़कर चले गए। दुबे तीन रन बनाकर नीषाम की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। डेविड मिलर 15 और राहुल तेवतिया 12 रन बनाकर आउट हुए। वहीं गोपाल शून्य पर आउट हो गए। चेतन सकारिया 6 रनों की पारी खेलने के बाद कुल्टर नाइल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।


Twitter Mentions