इंटरनेट डेस्क।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज मंगलवारको कोरोना संक्रमण के मामलों मे बहुत कमी आ गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण अब पूरी तरह नियंत्रण में है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 27नए रोगी मिले हैं।वहीं इस अवधि में करीब 76 लोगों को रिकवर किया गया है। कोरोना संक्रमण से राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोई भी मौत नहीं हुई है।सक्रिय मरीजों की संख्या तीन सौ से ज्यादा है।

Delhi reports 27 fresh #COVID cases, 76 recoveries in the past 24 hours.

Active cases: 349
Total recoveries: 14,13,590
Death toll: 25,088 pic.twitter.com/XOuiA5kYqB

— ANI (@ANI) October 5, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी दिल्ली स्वास्थ्यविभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक दिल्ली में मरने वालों की संख्या25,088हो गई है। दिल्ली में अब तक 14,13,590लोगों कोरिकवर किया जा चुका है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज 349है।

वहीं दिल्ली में कोरोना से बीते 24 घंटे में करीब 55537कोरोना टेस्ट किए गए हैं। बीते 24 घंटे में कुल 173016 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया गया है। 71579लोगों को पहला डोज वहीं 101437लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है।



Twitter Mentions