स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 में आज मंगलवार को 51वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। ये मैच राजस्थान के प्लेआफ में पहुंचने के लिए अंतिम सीढ़ी होगा। आज यदि राजस्थान हारता है तो उसके प्लेआफ से बाहर होने की संभावना बढ़ जाएगी। वहीं मुंबई के लिए भी ये मैच करो या मरो जैसे स्थिति वाला ही है। राजस्थान और मुंबई दोनों ने एक समान 12 मैचों में 5-5 जीत दर्ज करके 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेली में छठे और सातवें नंबर पर बरकरार हैं। दोनों ही टीमों को न केवल जीत दर्ज करनी होगी बल्कि नेट रन रेट भी सुधारना होगा। क्योंकि केकेआर दोनों टीमों से रनरेट में बहुत आगे है।

#VIVOIPL gets more exciting as we inch closer to the Playoffs ????

How about witnessing the LIVE action from the stadium? ????️ ???? ????

Buy your tickets NOW! ???? ????

Visit https://t.co/tPOrxBLyAl & grab your Playoff tickets ???????? pic.twitter.com/MQX7Q4V0VS

— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021

आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, ये मैचशारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े7बजे से खेला जाएगा। आईपीएल के दूसरे हाफ में यूएई में मुंबई इंडियंस जहां पांच में से चार मैचों में हार का सामना कर चुकी है। मुंबई इंडियंस यदि इस बार भी प्लेआफ में जगह बनाती है तो टीम आईपीएल खिताब की हैट्रिक के लिए मुकाबला खेलेगी।

5 changes in the last game. What will our XI look like tonight? ????#RRvMI | #IPL2021 | #RoyalsFamily | @reliancejio pic.twitter.com/HMnAd9XKUt

— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 5, 2021

दोनों ही टीमों के बीच आखिरी मुकाबला पहले फेज में भारत में खेला गया था। नई दिल्ली में हुए मैच में मुंबई ने राजस्थान को सात विकेट से हराकर जीत हासिल की थी।राजस्‍थान रॉयल्‍स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच आईपीएल में कुल24बार मुकाबला हुआ है। मुंबई ने12मैचों में जीत दर्ज की वहीं11बार राजस्‍थान की टीम विजेता रही।


Twitter Mentions