इंटरनेट डेस्क। पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी ने आज सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया किपश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 7 अक्टूबर को विधानसभा में शपथ लेंगी। हमने राज्यपाल से मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि बंगाल की सीएम और टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी ने भवानीपुर उपचुनाव में बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की थी। उपचुनाव के नतीजे कल रविवार को ही जारी हुए थे।

West Bengal CM Mamata Banerjee to take oath in the Legislative Assembly on 7th October. We have requested the Governor to attend the CM's oath-taking: West Bengal minister Partha Chatterjee pic.twitter.com/BOvjKD1WWO

— ANI (@ANI) October 4, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, विधानसभा चुनावों के दौरान पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी से हारने वाली ममता बनर्जी को चुनाव के बाद परिणामों में पूर्ण बहुमत मिला था। हालांकि वे अपनी सीट नहीं बचा पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद सीएम पद पर बने रहने के लिए उन्हें उपचुनाव में उतरना पड़ा।

गौरतलब है कि आज सोमवार को ममता बनर्जी ने लखीमपुर घटना पर भी बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी कोरे राम राज्य की कल्पना करती है जिसमें सिर्फ राम हैं राज्य तो है ही नहीं। राज्य की हत्या कर दी गई है।



Twitter Mentions