जयपुर। राजस्थान में अब परिवहन विभाग का नाम बदलने जा रहा है। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में सडक़ सुरक्षा के महत्व एवं आवश्यकता को देखते हुए परिवहन विभाग का नाम अब ;परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान के सभी आरटीओ, डीटीओ के साथ सडक़ सुरक्षा, विभागीय राजस्व अर्जन लक्ष्यों एवं अन्य विभागीय कार्यों की शुक्रवार को समीक्षा बैठक की।

प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि राज्य में विकास कार्यों के लिए राजस्व संग्रहण का बड़ा हिस्सा परिवहन विभाग से आता है। कोरोना के कारण गाडियां कम बिकने एवं अन्य कारणों से कर संग्रहण का कार्य कुछ धीमा हुआ है लेकिन समीक्षा बैठक में सभी आरटीओ, डीटीओ को राजस्व संग्रहण लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैंंं।