जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता जा रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को केवल 103 नए कोरोना मरीज ही मिले हैं। हालांकि इस दौरान दो और कोरोना मरीजों ने अपनी जा गंवाई है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,17,292 हो गई है।

शुक्रवार शाम छह बजे तक राजस्थान में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 2765 हो गई थी। अच्छी खबर ये है कि गत दिवस प्रदेश के 33 में से 11 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या शून्य दर्ज की गई।

राजस्थान में अब केवल 2395 कोरोना मरीजों का ही इलाज चल रहा है। राजधानी जयपुर में 18 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि जोधपुर से 12, अजमेर से 10, भीलवाडा-कोटा से 9-9, नागौर से 8 नए कोरोना मरीज मिले हैं। राजस्थान में अब तक कुल 3,12,132 कोरोना मरीज इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में सफल हुए हैं।