इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण करीब दस महीने से बंद पड़ी राजस्थान की स्कूलों में आज एक बार फिर से रौनक लौट आई है। कोरोना वायरस की धीमी पड़ी रफ्तार के बीच आज से राजस्थान में एक बाद फिर से नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलें खोल दी गई हैं।

हालांकि राजस्थान सरकार ने अभी तक आठवीं तक की स्कूलों को खोलने को लेकर किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया है। राजस्थान में कोरोना गाइडलाइन के तहत स्कूलों को खोला गया है। सरकार से 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए फिर स्कूलें खोलने की अनुमति मिलने के बाद आज से राजस्थान में 30 हजार से अधिक स्कूलें खोली गई हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले आने के बाद पिछले साल मार्च से सभी स्कूलें बंद कर दी गई थी। इस कारण स्कूलों में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया।