इंटरनेट डेस्क। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अशोक गहलोत सरकार द्वारा उठाए गए हैं कड़े कदमों के बावजूद इस वायरस का संक्रमण कम होने के स्थान पर तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में सोमवार को 11 हजार से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में सोमवार को रिकॉर्ड 11967 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इससे प्रदेश में संक्रमित लोगों का आंकड़ा भी बढक़र 4,26,584 हो गया है। कोरोना वायरस ने प्रदेश मेें 53 लोगों की जान ली है। अब इस वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या भी बढक़र 3204 हो गई है। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी बढक़र 76,641 हो गया है।

सोमवार को एक बार फिर से राजधानी जयपुर में रिकॉर्ड संख्या में नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। यहां पर सोमवार को 2011 नए कोरोना रोगी मिले हैं। वहीं जोधपुर से 1641 और कोटा से 1307 नए रोगी मिले हैं। जबकि उदयपुर से 702, भीलवाड़ा से 550, अजमेर से 403, बीकानेर से 401, धौलपुर से 399, चित्तौडग़ढ़ से 280, सीकर से 248, डूंगरपुर से 243, राजसमंद से 242 और सिरोही से 202 नए कोरोना मरीज सोमवार को मिले हैं।