इंटरनेट डेस्क। देशभर में कोरोना ने भारी तबाही फिर से मचाना शुरू कर दिया। वायरस की दहशत चारों ओर देखी जा रही है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मंगलवार को शाम 4.30 बजे देशभर के डॉक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे।

Today PM Narendra Modi will interact with leading doctors from across the country via video conferencing on the #COVID19 situation, at 4:30 pm. At 6 pm, he will hold a video conference with top pharma companies in the country. pic.twitter.com/39cWUhevbf

— ANI (@ANI) April 19, 2021

इसके बाद शाम 6 बजे पीएम मोदी देश की शीर्ष फार्मा कंपनियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। कोरोना के चलते दिल्ली में 6 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं कई राज्यों में स्थिति लगातार बिगड़ रही है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। पीएम मोदी स्वयं कोरोना के खिलाफ जंग में लोगों को एकजुट रहने की सलाह दे रहे हैं।


Twitter Mentions