पॉलिटिकल डेस्क। राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों के लिए 17 अप्रैल को उपचुनाव होगा। प्रदेश की सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद ​विधानसभा सीट के लिये होने नामांकन-पत्र भरने का आज मंगलवार को अंतिम दिन है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार तक 17 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। वहीं बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

आज प्रातः 11 बजे सुजानगढ़, दोपहर 1 बजे सहाड़ा, व 3 बजे राजसमंद विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में कांग्रेस महासचिव @ajaymaken जी,मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी,पूर्व उपमुख्यमंत्री @SachinPilot जी के साथ सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) March 30, 2021

उप-चुनाव के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि गत 3 दिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नाम नोमिनेशन स्वीकार नहीं किए गए थे। 30 मार्च नामांकन करने का अंतिम दिन है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 31 मार्च को होगी। 3 अप्रेल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। 17 अप्रेल को मतदान होगा वहीं मतगणना 2 मई को होगी।

बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार तीनों विधानसभा उपचुनाव क्षेत्रों में आज अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस अवसर पर तीनों सीटों पर कांग्रेस की चुनावी सभाएं भी होंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। ये लोग मंगलवार को सुबह 10.15 पर हेलीकॉप्टर से जयपुर से रवाना होंगे। 11 बजे सुजानगढ़ पहुंचकर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।


Twitter Mentions