इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है। इस वायरस की चपेट में कई क्रिकेटर भी आ गए हैं। इस सूची में अब भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी शामिल हो गई हैं।

हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए वनडे सीरीज का हिस्सा रहीं हरमनप्रीत कौर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं और फिलहाल वह अपने घर में ही आइसोलेशन में हैं।

हरमनप्रीत कौर चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थी।गौरतलब है कि हरमनप्रीत से पहले भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, यूसुफ पठान और इरफान पठान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को पचास हजार से अधिक नए कोरोना मरीज देश में मिले हैं।