इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 6 जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। वहीं नेताओं द्वारा लगातार बयानबाजी की जा रही है। राजस्थान कांग्रेस के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा किमुझे विश्वास है कि प्रदेश के 6 जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी। बीजेपी सिर्फपोस्टर वार में समय बर्बाद कर रही है।वे 'जन आशीर्वाद यात्रा' का आयोजन कर रहे हैं, लेकिन वे किस लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं। ये उन्हें भी पता नहीं है।

Rajasthan | I'm confident that Congress will win in the upcoming panchayat election in 6 districts of the state. BJP has wasted time in poster war. They're conducting 'Jan Ashirwad Yatra' but for what they're seeking blessings: Sachin Pilot, Congress pic.twitter.com/e2mhwAmGNO

— ANI (@ANI) August 24, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, सचिन पायलट इससे पहले, सोमवार कोको मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ़ में पहुंचे। पायलट का जोधपुर से बाड़मेर तक कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।बाड़मेर के विधायकों ने पायलट के दौरे से दूरी बनाए रखी। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पायलट कैंप के नेता हेमाराम चौधरी के छोटे भाई जैसाराम चौधरी के निधन पर परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे पायलट के समर्थन में खूब नारेबाजी हुई।

गौरतलब है कि सचिन पायलट दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे जोधपुर पहुंचे जहां पर विधायक मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया के साथ बाड़मेर के लिए लिए रवाना हुए। पायलट विधायक हेमाराम चौधरी के गांव पहुंचे। वहां पर हेमाराम चौधरी के छोटे भाई जैसाराम चौधरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


Twitter Mentions