इंटरनेट डेस्क। भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़ जारी है। सेना ने तीनआतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। पहले दो आतंकियों को मारा इसके बाद अन्य तीसरे आतंकीकी तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने सर्च आपरेशन चलाया। जिसके बाद सेना को तीसरे आतंकवादी को भी मार गिराने में सफलता मिली है।सेना के सूत्रों का कहना है कि सोपोर में सोपोर में एनकाउंटर खत्म हो चुका है। हालांकि मारे गए तीनों आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

Today, by the collective efforts of J&K Police, Chinar Corps of the Indian Army, CRPF and people of Kashmir have led to neutralization of more than 100 terrorists in the year 2021 so far in Kashmir division: IGP Kashmir Vijay Kumar

(File photo) pic.twitter.com/7mdnAm4eXD

— ANI (@ANI) August 24, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार,सोपोर में आतंकियों की तलाश के लियेजारी अभियान के चलते सुरक्षाबलों ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए फिलहाल इंटरनेट सेवा बंद कर रखी है। यही नहीं एहतियात के तौर पर बडगाम और बारामूला के बीच ट्रेन सेवा को भी फिलहाल निलंबित कर दिया गया।

#UPDATE Sopore encounter | One more unidentified terrorist killed - a total of three. Incriminating material, including arms & ammunition, recovered. The operation has concluded.#JammuAndKashmir

— ANI (@ANI) August 24, 2021

वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा किजम्मू-कश्मीर पुलिस के सामूहिक प्रयासों व भारतीय सेना के चिनार कोर्प्स, सीआरपीएफ और कश्मीर के लोगों ने कश्मीर संभाग में अब तक वर्ष 2021 में 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है।



Twitter Mentions