स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के प्लेआफ की चार टीमों का निर्धारण हो चुका है। दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें प्लेआफ में अब अपनी चुनौती पेश करेंगी। कल रविवार 10 अक्टूबर को आईपीएल 2021 का पहला क्वालीफायर लीग की टॉप दो टीमें दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। इस मैच में विजेता टीम सीधे फाइनल का टिकट कटाएगी वहीं हारने वाली टीम को 13 अक्टूबर को क्वालीफायर टु में मौका मिलेगा।

When you and your gang can't decide who will bring the ball back from Agarwal uncle's house ????#TeamHaiTohMazaaHai #YehHaiNayiDilli #IPL2021 @Dream11 pic.twitter.com/zPmXW6O9Wl

— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 9, 2021

क्वालीफायर दो में एलिमिनेटर की विजेता और क्वालीफायर वन की हारने वाली टीम के बीच मैच होगा। वहीं 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जंग होगी। इस मैच में हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी। वहीं जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर टु की टीम को हराना होगा।

आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला 14 अ्कटूबर को दुबई में होगा।


Twitter Mentions