पॉलिटिकल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बांग्लादेशी की यात्रा कर रहे हैं। बांग्लादेश और भारत के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी और बांग्लादेश की उनकी समकक्ष शेख हसीना ने कई मुद्दों पर इस दौरान बातचीत की है और दोनों देशों के मध्य कई समझौते हुए हैं।

PM Narendra Modi hands over a representational key of 109 life-saving ambulances to Bangladesh PM Sheikh Hasina in Dhaka. pic.twitter.com/AKr0HWunXh

— ANI (@ANI) March 27, 2021

आज शनिवार को पीएम मोदी ने बांग्लादेशी की प्रधानमंत्री शेख हसीना को 2 तोहफे प्रदान किए हैं। ढाका में हुए एक कार्यक्रम में मोदी ने 12 लाख कोविड डोज और 109 एंबुलेंस बांग्लादेश को भारत की ओर से दी।

Dhaka: PM Narendra Modi hands over a representational item to Bangladesh PM Sheikh Hasina as a symbol of India's gift of 1.2 million COVID vaccine doses. pic.twitter.com/0nYN2hrwI9

— ANI (@ANI) March 27, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, पीएम मोदी ने इस दौरान एबुलेंस की चाबी शेख हसीना को भेंट की। वहीं बांग्लादेश को कोरोना से मुक्त कराने में हर संभव सहयोग का वादा किया। मोदी ने कहा कि ये 109 एबुलेंस बांग्लादेश को भारत की ओर से तोहफा है। स्वास्थ्य और कोरोना से लड़ाई के क्षेत्र में। भारत हर संभव मदद को तैयार है।


Twitter Mentions